महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बाघ के हमले में किसान की मौत
महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बाघ के हमले में किसान की मौत
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक बाघ ने 58 वर्षीय एक किसान पर हमला कर उसे मार डाला। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान नागभीड तहसील अंतर्गत तलोधी वन क्षेत्र के अकापुर गांव निवासी वासुदेव सितकुरा वेठे के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जिस बाघ ने किसान पर हमला किया उसे पिछले एक हफ्ते के दौरान क्षेत्र में कई बार देखा गया है।
ग्रामीणों ने तलोधी वन रेंज कार्यालय को बाघ की मौजूदगी को लेकर आगाह किया था।
वेठे शुक्रवार शाम को गांव से 1.5 किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में धान की फसल देखने गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढने निकले लेकिन उसका पता नही लगा पाए।
वन अधिकारी ने बताया कि वेठे का शव शनिवार सुबह उसके खेत के पास मिला।
बाघ के हमले की सूचना मिलने पर रेंज वन अधिकारी लक्ष्मी शाह वन विभाग के कर्मियों और पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा (घटनास्थल पर विवरण एकत्र करना) किया।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेर लिया और वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य स्थित है।
भाषा प्रचेता सुभाष
सुभाष

Facebook



