महाराष्ट्र: ठेकेदार से जबरन वसूली करने के आरोप में मनसे नेता के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र: ठेकेदार से जबरन वसूली करने के आरोप में मनसे नेता के खिलाफ मामला दर्ज
यवतमाल, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पुलिस ने सड़क निर्माण ठेकेदार से 10 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक स्थानीय नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 29 सितंबर को जिले के वानी पुलिस थाने में मनसे नेता राजू उम्बारकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 के तहत जबरन वसूली के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। मनसे नेता ने कथित तौर पर ठेकेदार से 9.50 करोड़ रुपये की मांग भी की थी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है। शिकायतकर्ता योगेश ममीदवार एक सड़क का निर्माण कर रहे हैं।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष
सुभाष

Facebook


