एक ही घर से निकली पांच लोगों की अर्थी, शव यात्रा देख हर किसी की आंखें हुई नम, इस वजह से गई पांचों की जान
रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। Maharashtra: Five of a family drown in pond in Nanded, dead
मुंबई। Five man death in one family : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुंबई से 630 किलोमीटर दूर नांदेड़ जिले के कंधार थाना क्षेत्र के नवरंगपुरा इलाके में अपराह्न करीब 2:45 बजे हुई। उन्होंने कहा कि परिवार ‘बड़ी दरगाह’ पर जियारत करने गया था और तालाब के पास खाना खा रहा था।
Five man death in one family : अधिकारी ने बताया कि परिवार का एक सदस्य बर्तन धोने गया और तालाब में गिर गया। उन्होंने कहा कि उसे बचाने के प्रयास में परिवार के दो अन्य सदस्य तालाब में कूद गए और वे सभी डूबने लगे।
यह भी पढ़ेंः नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Facebook



