Dhananjay Munde Resignation: महाराष्ट्र के खाद्य मंत्री ने दिया इस्तीफा, सीएम को सौंपा त्यागपत्र, लगे थे ये गंभीर आरोप

Dhananjay Munde Resignation: महाराष्ट्र के खाद्य मंत्री ने दिया इस्तीफा, सीएम को सौंपा त्यागपत्र, लगे थे ये गंभीर आरोप

Dhananjay Munde Resignation: महाराष्ट्र के खाद्य मंत्री ने दिया इस्तीफा, सीएम को सौंपा त्यागपत्र, लगे थे ये गंभीर आरोप

Dhananjay Munde Resignation | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 4, 2025 / 11:12 am IST
Published Date: March 4, 2025 11:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • धनंजय मुंडे ने सरपंच हत्या मामले में नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया।
  • SIT ने सरपंच हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें मंत्री के करीबी का नाम है।
  • महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: Dhananjay Munde Resignation महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता धनंजय मुंडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि धनंजय मुंडे NCP अजित पवार गुट के नेता है और पार्ली विधानसभा क्षेत्र से आते हैं।

Read More: Chhattisgarh Ki Baat: ‘GATI’ वाले बजट से होगी प्रदेश की प्रगति!.. कांग्रेस ने बताई ‘दुर्गति’, बजट पर क्या है सियासतदानों की राय, देखें

दरअसल बीते दिनों महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, सरपंच की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT के चार्जशीट में वाल्मीक कराड का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाल्मीक कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है। ऐसे में मामला सामने आने के बाद सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांग लिया है।

 ⁠

Read More: Face to Face Madhya Pradesh: लाडली की गुहार.. इज्जत तार-तार और कितनी बार? मध्यप्रदेश में रेप और क्राइम से उठने लगे गंभीर सवाल

बता दें कि हत्या से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आरोपी लाठी-डंडो से सरपंच को पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरपंच के कपड़े उतारे, उन पर पेशाब की। ये सभी वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे। वाल्मीक कराड सहित 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था। संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल किया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।