महाराष्ट्र में बच्चों के शोर मचाने पर भीड़ ने चार ‘अपहरणकर्ताओं’ की पिटाई की

महाराष्ट्र में बच्चों के शोर मचाने पर भीड़ ने चार ‘अपहरणकर्ताओं’ की पिटाई की

महाराष्ट्र में बच्चों के शोर मचाने पर भीड़ ने चार ‘अपहरणकर्ताओं’ की पिटाई की
Modified Date: July 22, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: July 22, 2025 9:12 pm IST

पालघर, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई तालुका में मंगलवार को भीड़ ने ऑटो रिक्शा में बच्चों को कथित तौर पर अगवा करने की कोशिश कर रहे चार लोगों की पिटाई कर दी, जिनमें तीन लोग खुद को ट्रांसजेंडर बता रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि खोचिवाडे गांव के कुरानवाड़ी इलाके में उस दौरान यह घटना हुई जब तीन लड़कियां और एक लड़का स्कूल से अपने घरों की ओर जा रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन ट्रांसजेंडर और एक रिक्शा चालक समेत चार लोगों ने बच्चों को रोकने की कोशिश की और उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया। बच्चों ने उनके इस प्रयास का विरोध किया और शोर मचा दिया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि बच्चों की चीखें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों संदिग्धों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों व आरोपियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में