Manikrao Kokate News: धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए गए कैबिनेट मंत्री माणिकराव कोकाटे, अजीत पवार को सौंपी गई उनके मंत्रालयों की जिम्मेदारी
Manikrao Kokate News: नासिक की एक अदालत ने कोकाटे को 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़ा है।
- दोषी ठहराए गए राकांपा कैबिनेट सदस्य माणिकराव कोकाटे
- 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराया
- मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को
मुंबई: Manikrao Kokate News, महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए गए राकांपा कैबिनेट सदस्य माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी। नासिक की एक अदालत ने कोकाटे को 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़ा है। कोकाटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता हैं।
मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में राज्यपाल देवव्रत ने कहा, ‘‘मुझे आपका 17 दिसंबर, 2025 का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आपने माणिकराव सरस्वती शिवाजी कोकाटे के पास मौजूद खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को आवंटित करने की सिफारिश की है।’’
Manikrao Kokate News राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं आपकी उपरोक्त सिफारिश को अपनी स्वीकृति देता हूं।’’ इसके साथ ही, कोकाटे अब बिना विभाग वाले मंत्री रह गए हैं। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद कोकाटे को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कोकाटे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचाराधीन हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur BJP News: रायपुर BJP SC मोर्चा की जिलाध्यक्ष सावित्री जगत की नियुक्ति निरस्त, BJP प्रदेश महामंत्री ने जारी किया पत्र
- Lionel Messi Vantara visit: वनतारा की विशेष यात्रा पर पहुंचे फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी, भारतीय परंपराओं और वन्यजीवों के साथ अविस्मरणीय अनुभव किए साझा
- Indore News: खजराना मंदिर के गर्भ गृह में बेटे ने पहनाई वरमाला, वीडियो वायरल होने पर BJP विधायक ने सफाई में कही ये बात
- Sex racket: इशारों से युवकों को बुलाती थी युवती, सौदा तय होने पर फ्लैट में लाकर करती थे ऐसा काम, कॉलगर्ल समेत छह गिरफ्तार

Facebook



