महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल, राज्य मंत्री के लिए नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल, राज्य मंत्री के लिए नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल, राज्य मंत्री के लिए नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी
Modified Date: May 13, 2025 / 10:22 am IST
Published Date: May 13, 2025 10:22 am IST

मुंबई, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल के काफिले की खातिर चार वाहन और एक राज्य मंत्री के लिए एक वाहन खरीदने के वास्ते 1.57 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल के काफिले में मौजूदा वाहनों की जगह चार वाहन लाए जाएंगे और उन्हें 1.31 करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अलग आदेश में शालेय शिक्षण मंत्री पंकज भोयर के लिए एक वाहन की खरीद को मंजूरी दी और इस पर 25.6 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

 ⁠

इस संबंध में पिछले सप्ताह आदेश जारी किए गए।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में