महाराष्ट्र सरकार नौकरी के आकांक्षियों की मांगों के प्रति संवेदनशील हो : शरद पवार

महाराष्ट्र सरकार नौकरी के आकांक्षियों की मांगों के प्रति संवेदनशील हो : शरद पवार

महाराष्ट्र सरकार नौकरी के आकांक्षियों की मांगों के प्रति संवेदनशील हो : शरद पवार
Modified Date: April 12, 2025 / 03:42 pm IST
Published Date: April 12, 2025 3:42 pm IST

पुणे, 12 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना की तथा राज्य सरकार से उनके मुद्दों के प्रति संवेदनशील होने की अपील की।

पुणे में विरोध प्रदर्शन करने के एक दिन बाद, अभ्यर्थियों ने शनिवार को पवार से मुलाकात की और शैक्षणिक चुनौतियों एवं हाल के प्रशासनिक निर्णयों के बारे में अपनी शिकायतें साझा की।

बैठक के दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारी को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर प्रकाश डाला तथा सरकार से छात्र-हितैषी दृष्टिकोण अपनाने की मांग की।

 ⁠

एक अभ्यार्थी ने दावा किया कि पवार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी चिंताओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पवार ने अभ्यार्थियों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की और इसे ‘‘महाराष्ट्र जैसे राज्य के लिए अनुचित’’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह नेतृत्व की जिम्मेदारी है कि वह समाज की सेवा करने के उद्देश्य से प्रशासन में शामिल होने के इच्छुक छात्रों की समस्याओं को समझे। राज्य को उनके लिए एक सहायक वातावरण बनाना चाहिए।’’

वरिष्ठ नेता ने महाराष्ट्र सरकार से संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने और एमपीएससी अभ्यर्थियों के हित में व्यवस्था सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

एमपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए धरना दिया था और अन्य मांगें भी उठाई थीं, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

भाषा धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में