महाराष्ट्र सरकार सशस्त्र बलों के साथ प्रभावी समन्वय करेगी : फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार सशस्त्र बलों के साथ प्रभावी समन्वय करेगी : फडणवीस

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 05:03 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 5:03 pm IST

(फोटो के साथ)

मुंबई, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार सशस्त्र बलों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करेगी और उनके साथ मिलकर काम करेगी।

वह भारत-पाकिस्तान संघर्ष के मद्देनजर सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य प्रमुख एजेंसियों के प्रतिनिधियों की राज्य सरकार के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

एक बयान में कहा गया कि यह बैठक खुफिया आंकड़ों के आदान-प्रदान, प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग और एहतियाती कदम उठाने से संबंधित थी।

इसमें कहा गया कि बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और सरकार के बीच सहयोग के लिए समन्वय तंत्र स्थापित करने पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों ने जिस ताकत और सटीकता के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया वह बेजोड़ था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं। मुंबई अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राज्य की वित्तीय राजधानी है। खुफिया जानकारी साझा करना अत्यंत महत्वपूर्ण होगा और साइबर सुरक्षा के मोर्चे पर पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है।’’

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के लिए भारतीय सेना के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी)’ लेफ्टिनेंट जनरल पवन चड्ढा, नौसेना के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग’ (महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र-एफओएमए) रियर एडमिरल अनिल जग्गी, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एयर वाइस मार्शल रजत मोहन, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी),बीएसई, आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), होम गार्ड्स के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती और अन्य संबंधित लोग भी शामिल हुए।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)