(फोटो के साथ)
मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का आधार शिविर स्थापित करने के प्रस्ताव पर आगे की कार्यवाही करेगी।
रायगढ़ जिले में पिछले सप्ताह भूस्खलन से 27 लोगों की मौत हो गई थी।
वह शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
विपक्षी दल के सदस्य ने सरकार से आधार शिविर की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा। जाधव ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि एनडीआरएफ के प्रस्तावित आधार शिविर (रायगढ़ में) को गोवा में स्थानांतरित करने की योजना है। अगर यह सच है, तो यह (महाराष्ट्र के) उन तटीय जिलों के लोगों के साथ अन्याय होगा जो भूस्खलन की चपेट में हैं।’’
पिछले सप्ताह रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में भारी भूस्खलन हुआ था, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 से अधिक मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गये थे।
भाषा देवेंद्र सुरेश
सुरेश