Reported By: Ajay Dwivedi
,chhindwara news/image source: IBC24
Chhindwara Knife Attack: छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में गुंडागर्दी तेजी से बढ़ रही है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली का असर यह है कि देर रात विवाद के दौरान बदमाशों ने जमकर चाकूबाजी की।
शहर के परासिया रोड स्थित मूड-फूड ढाबा के सामने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात ढाबा संचालक और बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख रविराज भारद्वाज और उनके साथियों पर कार सवार बदमाशों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकूबाजी में गंभीर रुप से घायल दो युवकों में से एक युवक की हालत गंभीर है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच परासिया रोड स्थित मूड-फूड ढाबा कर्मचारी माली मोहल्ला निवासी महेन्द्र उर्फ राजा कैथवास और परतला निवासी महेश यादव से कार सवार युवकों ने पहले गाली गलौच की और फिर चाकू, लाठी व डंडे से हमला कर दिया। ढाबा संचालक व बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख रविराज और अन्य लोगों ने बीच बचाव का प्रयास भी किया था, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।
महेन्द्र कैथवास और महेश यादव की हालत गंभीर है। महेश को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ विवाद… ढाबे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा विवाद कैद हुआ है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बंद ढाबे के सामने एक कार आकर रुकी और उसमें से निकले चार से पांच युवकों ने विवाद करते हुए मारपीट शुरु कर दी। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।