महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 207 नए मामले आए, कुल संख्या बढ़कर 1,216 हुयी

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 207 नए मामले आए, कुल संख्या बढ़कर 1,216 हुयी

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 207 नए मामले आए, कुल संख्या बढ़कर 1,216 हुयी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 9, 2022 10:27 pm IST

मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 207 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गयी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

सांगली में ओमीक्रोन स्वरूप के 57 मामले सामने आए जबकि मुंबई में 40, पुणे शहर में 22, नागपुर में 21, पिंपरी चिंचवड में 15, ठाणे शहर में 12, कोल्हापुर में 8, अमरावती में 6 और उस्मानाबाद में इस स्वरूप के 5 मामले सामने आए।

बयान के अनुसार, बीजे मेडिकल कॉलेज ने ओमीक्रोन स्वरूप के 155 नए मामलों की जानकारी दी, जबकि राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने 52 मामलों की रिपोर्ट दी। अब तक सामने आए कुल 1,216 मामलों में से 454 लोगों को नकारात्मक जांच रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

 ⁠

मुंबई में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 606 मामले मिले हैं, वहीं पुणे शहर में अब तक 223, पिंपरी चिंचवड में 68, सांगली में 59, नागपुर में 51 मामले सामने आए हैं।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में