Maratha Reservation : मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सुलग रहा महाराष्ट्र, CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई जगहों पर लगा जाम..

Maratha Reservation Update: मराठा आरक्षण आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया और कुछ हिस्सों में इसके कारण इंटरनेट और बस सेवाएं ठप करनी पड़ीं।

Maratha Reservation : मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सुलग रहा महाराष्ट्र, CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई जगहों पर लगा जाम..

Maratha Reservation Update

Modified Date: November 1, 2023 / 07:21 am IST
Published Date: November 1, 2023 7:21 am IST

Maratha Reservation Update : मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर से मराठा आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी आंदोलन सोमवार और मंगलवार को बेहद ही हिंसक और आगजनी से भरा हुआ रहा। मराठवाड़ा क्षेत्र में कई सारे नेताओं के घरों में आग लगा दी गई और कई के दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया गया। अभी तक शांत चल रहा प्रदर्शन सोमवार से ही हिंसक हो गया है।

read more : Paddy Purchase in Chhattisgarh : आज से छत्तीसगढ़ में शुरू होगी धान खरीदी, खरीदी केंद्रों में नहीं लगेगा बायोमेट्रिक सिस्टम, आदेश जारी.. 

Maratha Reservation Update : मराठा आरक्षण आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इसके कारण इंटरनेट और बस सेवाएं ठप करनी पड़ीं। इधर, सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और उन्हें स्थिति और अराजकता को रोकने के लिए उठाए जा रहे सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। सीएम एकनाथ शिंदे ने स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, मुख्‍यमंत्री, विपक्षी नेताओं को स्थिति से निपटने के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और उनका समर्थन मांगेंगे।

 ⁠

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा और आगजनी की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिनों में हिंसक घटनाओं में शामिल 50 से 55 लोगों की पहचान की है। उन्होंने कुछ खास लोगों और एक खास समुदाय के सदस्यों के घरों पर हमला किया और कुछ विधायकों के घरों में आग लगा दी गई। होटलों के साथ-साथ कुछ संस्थानों को भी निशाना बनाया गया। यह बिल्कुल गलत है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years