Paddy Purchase in Chhattisgarh : आज से छत्तीसगढ़ में शुरू होगी धान खरीदी, खरीदी केंद्रों में नहीं लगेगा बायोमेट्रिक सिस्टम, आदेश जारी..

Paddy purchase in Chhattisgarh : छत्तीसगढ में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आज 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो रही है।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 01:12 PM IST

paddy purchase

Paddy purchase in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हो रही है, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इस साल बिना बायोमेट्रिक के ही धान खरीदी होगी, धान खरीदी केंद्रो में बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लग सका है। बता दें कि इस साल 26.48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। वहीं 2 लाख 42 हजार नए किसानों ने पंजीयन कराया है। 2 हजार 28 समितियों के जरिए धान खरीदी होगी।

read more : MP 68th Foundation Day : आज है मध्यप्रदेश का 68वां स्थापना दिवस, प्रदेशभर में होंगे कई कार्यक्रम आयोजित.. 

Paddy purchase in Chhattisgarh : छत्तीसगढ में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आज 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो रही है। हालांकि, खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लग पाने के चलते धान खरीदी बिना बायोमेट्रिक के ही धान खरीदी की जाएगी। खरीदी शुरू होने से ठीक एक दिन पहले खाद्य विभाग की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

Paddy purchase in Chhattisgarh

Paddy purchase in Chhattisgarh : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग की ओर से पहले जारी निर्देश के तहत खरीफ वर्ष 023-24 में धान खरीदी में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ की ओर से पत्र लिखकर बताया गया कि धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों में बायोमेट्रिक उपकरण और दूसरे सिस्टम नहीं लगाए जा सके हैं, इसलिए इस वर्ष भी पिछले साल की तरह बिना बायोमेट्रिक सिस्टम के ही धान खरीदी पूर्ण की जाए।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp