महाराष्ट्र में वामपंथी उग्रवाद से निपटने संबंधी विधेयक को विधान परिषद की मंजूरी मिली
महाराष्ट्र में वामपंथी उग्रवाद से निपटने संबंधी विधेयक को विधान परिषद की मंजूरी मिली
मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद ने विपक्ष के बहिर्गमन के बीच वामपंथी उग्रवादी संगठनों की गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने संबंधी विधेयक को शुक्रवार को पारित कर दिया।
महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक को गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने राज्य विधान परिषद में पेश किया।
इस विधेयक को बृहस्पतिवार को विधानसभा ने पारित किया था।
राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विधेयक के पारित होने से राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इसके कानून बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



