महाराष्ट्र : पुणे के रिहायशी इलाके में घूम रहा है तेंदुआ, तलाशी अभियान जारी
महाराष्ट्र : पुणे के रिहायशी इलाके में घूम रहा है तेंदुआ, तलाशी अभियान जारी
पुणे, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे के औंध में रविवार को एक रिहायशी इलाके में एक तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने थर्मल ड्रोन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजे सिंध सोसायटी के पास तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरईएसक्यू टीमें थर्मल ड्रोन और अन्य उन्नत तकनीकों का उपयोग करके क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं। सुबह चार बजे के बाद तेंदुआ कहीं नहीं देखा गया है। सभी सोसाइटियों और नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है।’’
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के देखे जाने और मनुष्यों पर हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में तेंदुओं के जन्म पर नियंत्रण लगाने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पुणे जिले में तेंदुए के हमलों से जान-माल का नुकसान हुआ है और पुणे तथा अहिल्यानगर जिलों में लगभग 1,300 तेंदुए हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



