मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से चार नवंबर तक नकदी समेत 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गईं। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय के दौरान 63.47 करोड़ रुपये नकदी, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं और (मतदाताओं को प्रलोभन से जुड़ीं) 36.62 रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं।
भाषा जोहेब प्रीति
प्रीति
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज कपूर की 100वीं जयंती : रणधीर ने अपने पिता…
2 hours ago