महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: एक जुलाई तक अद्यतन मतदाता सूची का उपयोग होगा

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: एक जुलाई तक अद्यतन मतदाता सूची का उपयोग होगा

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: एक जुलाई तक अद्यतन मतदाता सूची का उपयोग होगा
Modified Date: July 10, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: July 10, 2025 9:35 pm IST

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इस वर्ष एक जुलाई तक अद्यतन की गई मतदाता सूची का उपयोग करने की योजना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वह जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए प्रारंभिक व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए जिलाधिकारियों के साथ आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे।

वाघमारे ने कहा, ‘तैयारियां एक जुलाई तक उपलब्ध नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार की जानी चाहिए। इन चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा, क्योंकि स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कोई अलग सूची तैयार नहीं की जाती है। हमने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के साथ प्रारंभिक चर्चा शुरू कर दी है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव विधानसभा चुनावों के विपरीत बहु-सदस्यीय वार्ड प्रणाली का उपयोग करके आयोजित किए जाते हैं, जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या तुलनात्मक रूप से बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के निर्धारण के लिए एक अलग आदेश के माध्यम से विशिष्ट मानदंड निर्धारित किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से सभी केन्द्रों पर विशेष रूप से सामान्य मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में