महाराष्ट्र: सात वर्ष की बच्ची के साथ मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र: सात वर्ष की बच्ची के साथ मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने सात वर्ष की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसमें बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना 24 अगस्त की है और पुलिस ने इस मामले में 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी और बच्ची एक ही आवासीय इमारत में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची दुकान जा रही थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर उसे अपने घर में खींच लिया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागने में सफल रही और ऊपर की मंजिल पर स्थित अपने घर पर पहुंच कर शोर मचाया।
अधिकारी ने बताया कि इस पर निवासियों ने आरोपी को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी के अनुसार घटना में बच्ची के चेहरे पर चोटें आईं हैं और उसके दो दांत टूट गए हैं। अधिकारी ने बताया कि बच्ची ने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपी ने उसे उसके बाल पकड़ कर खींचा। उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर है।
भाषा शोभना अमित
अमित

Facebook



