महाराष्ट्र: गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, छह फरार
महाराष्ट्र: गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, छह फरार
ठाणे, एक मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर गोकशी करने को लेकर सात आरोपियों पर मामला दर्ज और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बाजारपेठ पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि मौके से 50,000 रुपये मूल्य का 250 किलोग्राम मांस और 40,000 रुपये मूल्य की दो गायों के अलावा एक कार और ऑटोरिक्शा भी जब्त किया गया।
उन्होंने कहा कि खुले में गोकशी की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारा, लेकिन छह आरोपी भागने में कामयाब रहे।
पुलिस भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
भाषा संतोष माधव
माधव

Facebook



