महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज
महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज
ठाणे, 13 मार्च (भाषा) पुलिस ने बृहस्पतिवार को ‘व्हाट्सएप स्टेट्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में नवी मुंबई के तलोजा निवासी 33 वर्षीय एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाद में व्यक्ति ने पोस्ट हटा ली।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक आस्था का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किए गए कृत्य), धारा 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर टिप्पणी करना) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर सीबीडी बेलापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की जांच जारी है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



