महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन मे युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार
महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन मे युवक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार
ठाणे (महाराष्ट्र), 24 दिसंबर (भाषा) वाशी रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन में 24 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू से कई वार किए गए, जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ जीआरपी निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि यह घटना मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे हुई जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद आरोपी राजेश राजनगम अरुंदुतियार भाग गया।
पीड़ित की पहचान सिराज अब्दुल्ला शेख (24) के रूप में हुई है, जो मानखुर्द के चीता कैंप का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया कि शेख अरुंदुतियार को जानता था और पनवेल-सीएसएमटी लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।
निरीक्षक उंद्रे ने बताया, ‘‘झगड़े के दौरान अरुंदुतियार ने कथित तौर पर सिराज शेख पर एक धारदार चाकू से उसकी गर्दन, पीठ, कमर और सीने पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। जब ट्रेन वाशी स्टेशन पर रुकी, तो आरोपी नीचे उतरकर भाग गया। ट्रेन फिर से चलने के कारण पीड़ित नीचे नहीं उतर पाया। जब ट्रेन सानपाड़ा पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने उसे स्टेशन मास्टर के केबिन में पहुंचाया।’’
निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित का वाशी म्युनिसिपल अस्पताल में इलाज हो रहा है तथा आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा

Facebook



