महाराष्ट्र: नागपुर में सत्र अदालत में चाकू ले जाने की कोशिश करता कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
महाराष्ट्र: नागपुर में सत्र अदालत में चाकू ले जाने की कोशिश करता कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नागपुर, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में कथित तौर पर चाकू लेकर सत्र अदालत में घुसने की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि कुख्यात अपराधी स्वप्निल जसवंत गजभिए को शुक्रवार शाम अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उसके बैग में चाकू रखा हुआ था।
उन्होंने कहा कि गजभिए को तुरंत आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि सदर थाने में शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन

Facebook



