महाराष्ट्र में सात लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार |

महाराष्ट्र में सात लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में सात लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : December 9, 2021/12:10 am IST

यवतमाल (महाराष्ट्र), आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक आपराधिक मामले में एक आरोपी के सहयोगी से सात लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) को गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने बुधवार को कहा कि आपराधिक मामले में एक आरोपी ने जमानत लेने के लिए एपीआई की मदद मांगी थी जिसके एवज में पुलिसकर्मी ने रिश्वत ली। यवतमाल पुलिस में तैनात एपीआई अनिल घुगल ने आरोपी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी ने मंगलवार को जाल बिछाकर विशाल मकडे नामक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने घुगल की ओर से रिश्वत ली थी।

भाषा यश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers