महाराष्ट्र: ठाणे के मंदिर से 31 हजार रुपये मूल्य का चांदी का सामान चोरी हुआ

महाराष्ट्र: ठाणे के मंदिर से 31 हजार रुपये मूल्य का चांदी का सामान चोरी हुआ

महाराष्ट्र: ठाणे के मंदिर से 31 हजार रुपये मूल्य का चांदी का सामान चोरी हुआ
Modified Date: January 29, 2025 / 11:19 am IST
Published Date: January 29, 2025 11:19 am IST

ठाणे, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात लोगों ने एक मंदिर में घुसकर वहां से 31 हजार रुपये मूल्य का चांदी का सामान कथित तौर पर चुरा लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के जिले के भिवंडी क्षेत्र के भदवड़ स्थित खंडोबा मंदिर में हुई।

शांति नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चोरों ने चांदी की मूर्ति का ‘फ्रेम’ और अन्य सामान कथित तौर पर चुरा लिए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मंदिर के संरक्षक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में