पुणे (महाराष्ट्र), 17 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल में शिक्षकों के शामिल होने के कारण राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन पर असर पड़ सकता है। कर्मचारी संघ के नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शुक्रवार को खत्म हुई तथा 10वीं की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में खत्म होगी।
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों और शिक्षक संघों की हड़ताल 14 मार्च को शुरू हुई थी।
जूनियर टीचर्स फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष फासगे ने कहा कि सभी शिक्षक संघों ने ओपीएस बहाल करने की मांग का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक संघों ने कहा है कि वे हड़ताल के कारण बोर्ड परीक्षाओं पर असर पड़ने नहीं देंगे, लेकिन यह फैसला किया गया है कि परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन समेत सभी अकादमिक काम रोके जाएंगे, जिससे नतीजों की घोषणा पर असर पड़ेगा।’’
‘पुणे डिस्ट्रिक्ट प्रिंसिपल्स एसोसिएशन’ के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र गायकवाड ने कहा कि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक शनिवार से हड़ताल पर जा रहे हैं।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)