महाराष्ट्र: भिवंडी के सभी स्कूलों में संरचनात्मक ‘ऑडिट’ का आदेश

महाराष्ट्र: भिवंडी के सभी स्कूलों में संरचनात्मक ‘ऑडिट’ का आदेश

महाराष्ट्र: भिवंडी के सभी स्कूलों में संरचनात्मक ‘ऑडिट’ का आदेश
Modified Date: July 26, 2023 / 01:18 pm IST
Published Date: July 26, 2023 1:18 pm IST

ठाणे, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के आयुक्त ने एक स्कूल का छज्जा गिरने की घटना के बाद शहर के सभी स्कूलों के संरचनात्मक ‘ऑडिट’ का आदेश दिया है।

एक अधिकारी ने पहले बताया था कि सोमवार को शहर में 25 साल पुराने एक निजी स्कूल का छज्जा गिर गया था। हालांकि, उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि बीएनएमसी ने उपरोक्त संरचना को खतरनाक घोषित किया हुआ था और नोटिस भी जारी किया गया था।

 ⁠

बीएनएमसी के आयुक्त अजय वैद्य ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को शहर के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल का ‘ऑडिट’ कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि शहर में सरकारी स्कूल की 48 इमारतें हैं, जिनमें 97 प्राथमिक और 11 माध्यमिक स्कूल चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा निजी स्कूल की 157 इमारतों में 205 संस्थान चल रहे हैं।

एक विज्ञप्ति में बीएनएमसी ने कहा कि निकाय ने ‘खतरनाक’ और ‘सबसे खतरनाक’ संरचनाओं की जांच के लिए सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अगर इमारत खतरनाक पाई जाती है तो स्कूल अधिकारियों को संरचनात्मक ‘ऑडिट’ रिपोर्ट नगर निकाय को सौंपनी होगी।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में