महाराष्ट्र : ठाणे में टैंकर नाले में गिरा, आठ टन सल्फ्यूरिक अम्ल पानी में घुला

महाराष्ट्र : ठाणे में टैंकर नाले में गिरा, आठ टन सल्फ्यूरिक अम्ल पानी में घुला

महाराष्ट्र : ठाणे में टैंकर नाले में गिरा, आठ टन सल्फ्यूरिक अम्ल पानी में घुला
Modified Date: September 9, 2023 / 02:24 pm IST
Published Date: September 9, 2023 2:24 pm IST

ठाणे, नौ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाहरी इलाके में शनिवार तड़के एक टैंकर सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया और उसमें (टैंकर में) मौजूद सल्फ्यूरिक अम्ल पानी में घुल गया तथा इसकी तेज गंध पूरे इलाके में फैल गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे मुंब्रा बाईपास रोड पर हुई, जिसमें टैंकर चालक को चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह नाला ठाणे शहर के बाहरी इलाके से मुंब्रा खाड़ी की ओर प्रवाहित होता है।

 ⁠

स्थानीय नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया, ‘‘एक टैंकर सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया। टैंकर में आठ टन सल्फ्यूरिक अम्ल था। यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब चालक बृजेश सरोल (45) ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। उसे चोटें आईं तथा उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

अधिकारी ने बताया कि हालांकि वह अम्ल से झुलसा नहीं है।

उन्होंने बताया, ‘नाले के पानी में अम्ल घुल गया और इसकी तेज गंध इलाके में फैल गई।’

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक बचाव एवं राहत अभियान चलाया।

उन्होंने कहा, ‘जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई वह आवासीय नहीं है, इसलिए इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और अब तक किसी से स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है।’

भाषा साजन सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में