महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 60 नये मामले
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 60 नये मामले
ठाणे (महाराष्ट्र), 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 60 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7,46,635 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शनिवार को सामने आये इन नये मामलों के साथ ही जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 328 हो गयी है।
अधिकारी ने कहा कि ठाणे में महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 11,965 पर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या 7,35,030 तक पहुंच गई है।
भाषा फाल्गुनी गोला
गोला

Facebook



