महाराष्ट्र: पालघर में तीन लोग नदी में डूबे
महाराष्ट्र: पालघर में तीन लोग नदी में डूबे
पालघर, सात अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के तीन लोग तानसा नदी में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि विरार के खानिवादे गांव के पास नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की पहचान सुनीता पुरी (30), अंदुलिका हरिका (40) और प्राची अकोला (23) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के पहले दिन ट्रांसजेडर समुदाय के छह लोग नदी में नहाने गए थे। उन्होंने कहा कि तीन लोग तेज लहरों में बह गए जबकि बाकी तीन तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए।
भाषा शफीक माधव
माधव

Facebook



