महाराष्ट्र : ड्यूटी के दौरान ताश खेलने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
महाराष्ट्र : ड्यूटी के दौरान ताश खेलने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
नागपुर, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में अपराध शाखा इकाई-3 कार्यालय के परिसर में ड्यूटी के दौरान ताश खेलने के आरोप में तीन हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना का एक वीडियो सोमवार को सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
अधिकारी ने बताया कि नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस घटना की जांच के आदेश दिये और मंगलवार को तीनों आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।
भाषा साजन देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



