महाराष्ट्र: तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र: तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत
लातूर (महाराष्ट्र), चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में राष्ट्रीय राजमार्ग 361 पर बृहस्पितवार सुबह तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा जाने की घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर का प्रभाव इतना गंभीर था कि लगभग पूरी कार ट्रक के नीचे फंस गई और उसे क्रेन की मदद से बाहर निकालना पड़ा।
यह दुर्घटना सुबह दो बजे अहमदपुर बाईपास पर हुई, जब पीड़ित रविकुमार तुकाराम दराड़े (20) और उनके मित्र सागर दिलीप ससाने (20) शिरुर ताजबंद से अहमदपुर लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook



