महाराष्ट्र : बाघ के हमले में दो मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र : बाघ के हमले में दो मजदूरों की मौत
चंद्रपुर, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघों के अलग-अलग हमलों में बांस काट रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये घटनाएं शनिवार शाम को ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) के बफर जोन में हुईं।
उन्होंने बताया, “मध्य प्रदेश के मंडला जिले के शैसावी गांव के निवासी बुधसिंह शामलाल मदावी (41) की चंद्रपुर वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 381 में बाघ के हमले में मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश के ही सारी क्षेत्र के निवासी प्रेमसिंह उडे (55) की कंपार्टमेंट नंबर 357 में मृत्यु हो गई। दोनों मृतकों के परिजनों को प्रारंभिक अनुग्रह राशि दे दी गई है।”
अधिकारी ने बताया कि बफर जोन में बांस काटने का काम अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश

Facebook



