उदयपुर चिंतन शिविर की तर्ज पर सम्मेलन आयोजित करेगी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई |

उदयपुर चिंतन शिविर की तर्ज पर सम्मेलन आयोजित करेगी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई

उदयपुर चिंतन शिविर की तर्ज पर सम्मेलन आयोजित करेगी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 23, 2022/8:28 pm IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई इस महीने की शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित पार्टी के ‘चिंतन शिविर’ की तर्ज पर अगले महीने शिरडी में एक सम्मेलन का आयोजन करेगी।

एक-दो जून को होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश के शीर्ष नेता, मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे। यह निर्णय महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) प्रमुख नाना पटोले, पार्टी के प्रदेश प्रभारी एच के पाटिल और पूर्व केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद लिया गया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों में बालासाहेब थोराट, के सी पडवी, यशोमती ठाकुर, असलम शेख, विश्वजीत कदम और सतेज पाटिल शामिल थे।

पटोले ने कहा कि उदयपुर में लिए गए ‘एक व्यक्ति एक पद’ की तरह के फैसलों को राज्य में लागू किया जाएगा। वहीं, पाटिल ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन के बाद जिला स्तर पर भी इसी तरह की बैठक की जाएगी।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers