महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार करने का अनुरोध करेंगे-बावनकुले

महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार करने का अनुरोध करेंगे-बावनकुले

महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार करने का अनुरोध करेंगे-बावनकुले
Modified Date: August 18, 2023 / 06:36 pm IST
Published Date: August 18, 2023 6:36 pm IST

नागपुर, 18 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा अजित पवार से नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार करने का आग्रह करेंगे।

शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने दो जुलाई को अजित पवार और छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ और दिलीप वलसे पाटिल सहित आठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था।

बावनकुले ने शिंदे नीत सरकार में और अधिक मंत्रियों को शामिल करने पर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनसे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अनुरोध करूंगा।’’

 ⁠

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री समेत कुल 43 मंत्री हो सकते हैं और फिलहाल यह संख्या 29 है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में