महाराष्ट्र:महिला की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश, पति और सौतेला बेटा गिरफ्तार

महाराष्ट्र:महिला की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश, पति और सौतेला बेटा गिरफ्तार

महाराष्ट्र:महिला की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश, पति और सौतेला बेटा गिरफ्तार
Modified Date: July 28, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: July 28, 2025 10:27 pm IST

पालघर, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में 61 वर्षीय महिला की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने के मामले में उसके पति और सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सौतेला बेटा ऑनलाइन गेम का आदी था और उसने महिला की हत्या कर दी क्योंकि महिला ने उसे 1.80 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया था।

वहीं, उसके पति को सबूत नष्ट करने और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिखाया गया था कि महिला की मौत गिरने से हुई थी।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप दोईफोडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अर्शिया कुशरू की 26 जुलाई को उसके घर में मौत हो गई थी। हालांकि, 27 जुलाई को हमें सूचना मिली कि उसकी मौत दुर्घटना में नहीं हुई थी, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। हमारी जांच में खुलासा हुआ कि महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम से परहेज किया और जल्दबाजी में उसे दफना दिया।’’

उन्होंने बताया कि मीरा भयंदर वसई विरार अपराध शाखा इकाई द्वितीय के वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव के नेतृत्व में एक टीम ने घर का दौरा किया, निरीक्षण किया, परिजनों और पड़ोसियों के बयान एकत्र किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने महिला के सौतेले बेटे मोहम्मद इमरान मोहम्मद अमीर कुशरू (32) को हिरासत में लिया, जिसने जांच को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वह वीआरपीओ नामक एक ऑनलाइन गेम का आदी था और उसने खेलना जारी रखने के लिए अपनी मां से 1,80,000 रुपये मांगे थे।’’

दोईफोडे ने बताया, ‘‘जब महिला ने इनकार किया, तो इमरान गुस्से में आ गया और उसके सिर को कोने की दीवार से टकरा दिया। इमरान ने उसके चेहरे पर भी लात मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला को मारने के बाद, इमरान ने दो सोने की चूड़ियां और एक सोने की चेन चुरा ली। फिर उसने अपने पिता मोहम्मद अमीर मोहम्मद इस्माइल कुशरू (65) को सूचित किया, जिन्होंने खून के धब्बे साफ किए और एक जाने-माने चिकित्सक से झूठा मृत्यु प्रमाण पत्र भी हासिल किया।’’

डीसीपी के मुताबिक पिता ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी गिर गई और उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वसई पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, सबूत नष्ट करने और अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दोईफोडे ने बताया, ‘‘पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि झूठा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले चिकित्सक से पूछताछ की जा रही है। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।’’

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में