महाराष्ट्र : युवक मुठा नदी में बहा, एक अन्य व्यक्ति को बचाया गया
महाराष्ट्र : युवक मुठा नदी में बहा, एक अन्य व्यक्ति को बचाया गया
पुणे (महाराष्ट्र), 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को 25 वर्षीय युवक मुठा नदी में बह गया जबकि एक पुल पर फंसे उसके दोस्त को पुलिस तथा दमकल अधिकारियों ने बचा लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय आशीष राठौड़ (26) और निखिल कौशिक (25) नांदेड शहर और शिवणे को जोड़ने वाले पुल को पार कर रहे थे। भारी बारिश के बीच बाढ़ आने के कारण मुठा नदी पर बना पुल डूब गया।
उन्होंने कहा, ‘‘कौशिक मुठा नदी में बह गया जबकि राठौड़ ने एक खंभा पकड़ लिया था जिसके कारण वह पुल पर फंसा रहा। पुलिस और दमकल विभाग के एक दल ने उसे बचाया और कौशिक का शव बाद में वारजे के समीप बरामद किया गया।’’
बांध के डूब के क्षेत्रों में भारी बारिश के बीच मुठा नदी में खड़कवासला बांध से पानी छोड़ा जा रहा है।
भाषा
गोला माधव
माधव

Facebook



