मुंबई में महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 26, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: November 26, 2025 3:09 pm IST

मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी महिला मित्र को ब्लैकमेल करके और उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

युवती मुंबई के गोरेगांव इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी और आरोपी के नियमित संपर्क में थी।

गोरेगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों अक्सर व्हाट्सऐप और फोन कॉल पर घंटों बातें करते थे। उन्होंने बताया कि जब युवती के माता-पिता को इस बात का पता चला, तो उन्होंने उसे दूरी बनाने की सलाह दी, लेकिन वह आरोपी के संपर्क में बनी रही।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से युवती गंभीर मानसिक तनाव में थी। उन्होंने बताया कि जब उसकी मां ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि आरोपी संजयराज विश्वकर्मा उसे एक दोस्त के कार्यक्रम में ले गया था, जहां उसने उसकी कई तस्वीरें खींची थीं।

अधिकारी के अनुसार युवती ने अपनी मां को बताया कि बाद में उसने उन तस्वीरों को संपादित करके अश्लील तस्वीरें बना लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने लगा।

अधिकारी ने बताया कि कई बार पैसे देने के बावजूद, आरोपी उसे धमकाता रहा। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और पुलिस ने आरोपी को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि हालांकि, लगातार मानसिक प्रताड़ना ने उसे कथित तौर पर और भी गहरे अवसाद में धकेल दिया।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने 15 नवंबर को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी ने बताया कि युवती की मौत के बाद, उसके माता-पिता ने फिर से गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि नयी शिकायत के आधार पर, उक्त व्यक्ति को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने की धमकी देने, ब्लैकमेल करने, जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में