खुद को शरद पवार बताकर महाराष्ट्र राजस्व विभाग के अधिकारी को फोन करने वाला गिरफ्तार

खुद को शरद पवार बताकर महाराष्ट्र राजस्व विभाग के अधिकारी को फोन करने वाला गिरफ्तार

खुद को शरद पवार बताकर महाराष्ट्र राजस्व विभाग के अधिकारी को फोन करने वाला गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: August 12, 2021 9:31 pm IST

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के यहां स्थित मुख्यालय ‘मंत्रालय’ में कथित तौर पर फोन कर, खुद को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार बता एक अधिकारी से बात करने वाले एक व्यक्ति तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को फोन कर पवार की आवाज की नकल कर स्थानांतरण संबंधित बातें की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने एक ऐप का इस्तेमाल किया जिससे फोन पर आवाज बदली जा सकती है।

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी के मोबाइल फोन पर आए नंबर की पहचान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास के नंबर के रूप में की गई। अधिकारी को आवाज पर शक हुआ जिसके बाद उसने पवार के बंगले पर कॉल किया।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजस्व अधिकारी को बताया गया कि पवार दिल्ली में हैं। इस घटना के संबंध में गामदेवी पुलिस थाने में बुधवार रात को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया। मुंबई अपराध शाखा के उगाही रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने भी समानांतर जांच की और पुणे से तीन लोगों को पकड़ा।

इसके बाद मुख्य आरोपी तथा उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। अभी तक आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को एक अदालत के पेश किया गया जिसने उन्हें 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में