महाराष्ट्र के पालघर में धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर में धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में निवेशकों को भारी मुनाफे का लालच देकर उनसे 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पालघर स्थित कंपनी के मालिक को 2.39 करोड़ रुपये के शेयर ट्रेडिंग ‘धोखाधड़ी’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोशन चंदनलाल जैन (36) ने बोइसर क्षेत्र स्थित अपनी कंपनी के माध्यम से निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए भारी मुनाफे का लालच दिया था।
उन्होंने बताया कि जैन ने हालांकि 2022 से निवेशकों से 2.39 करोड़ रुपये कथित तौर पर एकत्र किए लेकिन उसकी कंपनी ने कभी भी निवेशकों को इस राशि पर कोई मुनाफा नहीं दिया।
अधिकारी ने बताया कि एक निवेशक ने बोइसर थाने में जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जैन को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


