स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई में सिलसिलेवार धमाके की गलत सूचना देने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई में सिलसिलेवार धमाके की गलत सूचना देने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई में सिलसिलेवार धमाके की गलत सूचना देने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: August 14, 2023 / 09:31 pm IST
Published Date: August 14, 2023 9:31 pm IST

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस को फोन कर दादर इलाके में स्वतंत्रता दिवस पर सिलसिलेवार बम धमाके होने की गलत जानकारी देने के आरोप में लातूर से 34 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शनिवार को मुंबई पुलिस के साइबर विभाग में फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर दिया।

अधिकारी ने बताया, “ उसके मोबाइल फोन की लोकेशन और अन्य तकनीकी विवरण के आधार पर उसे लातूर से गिरफ्तार कर लिया गया। वह बेरोज़गार है और मानसिक रूप से बीमार लगता है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि उसपर आपराधिक धमकी देने और अन्य धाराएं लगाई गई हैं और एक अदालत ने उसे 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में