शादी का झांसा देकर महिला से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर महिला से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर महिला से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: July 8, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: July 8, 2025 6:20 pm IST

ठाणे, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अशरफ अफसर चौधरी दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने कल्याण की 25 वर्षीय युवती की ओर से दो जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसे कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता की चौधरी से पिछले साल इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि युवती का भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और जुलाई 2024 से जून 2025 के बीच अलग-अलग जगहों पर कई बार उसका यौन शोषण किया।

अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उसके पहले पति की मौत के बाद उसने राजस्थान के एक व्यक्ति से शादी कर ली।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद चौधरी ने उसे दूसरे पति को तलाक देने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि चौधरी के कहने पर उसने अपने दूसरे पति को तलाक दे दिया, लेकिन इसके बाद आरोपी अपने वादे से मुकर गया और उससे शादी करने से इनकार कर दिया।

शिकायत के मुताबिक, जब पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और परामर्शदाता के पास पहुंची, जो उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले गए।

पुलिस के अनुसार, पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) और 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ निरीक्षक नेतराम मस्के ने कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि चौधरी दुबई भागने की फिराक में है, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। उसके निवास स्थान पर जाल बिछाया गया और उसे पकड़ लिया गया।’

मस्के ने बताया कि स्थानीय अदालत ने चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में