बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाले, व्यक्ति गिरफ्तार

बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाले, व्यक्ति गिरफ्तार

बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाले, व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: July 26, 2025 / 04:03 pm IST
Published Date: July 26, 2025 4:03 pm IST

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक एटीएम कियोस्क पर मदद करने के बहाने एक बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर, उसके खाते से 40 हजार रुपये निकालने के आरोप में 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आरिफ शेख के रूप में हुई है जो एक श्रमिक के तौर पर काम करता। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले कांदिवली में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कियोस्क पर 75 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख ने मदद का नाटक किया और एटीएम कार्ड बदल दिया। उसने वरिष्ठ नागरिक के बैंक खाते से 40,000 रुपये निकाल लिये।’’

 ⁠

शिकायत मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने कुरार में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पड़ताल की। शेख का पता पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा से लगाया गया और उसे भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा अमित

अमित


लेखक के बारे में