पालघर में गर्भवती महिला मित्र की हत्या की कोशिश के आरोपी पर मामला दर्ज

पालघर में गर्भवती महिला मित्र की हत्या की कोशिश के आरोपी पर मामला दर्ज

पालघर में गर्भवती महिला मित्र की हत्या की कोशिश के आरोपी पर मामला दर्ज
Modified Date: July 6, 2023 / 04:00 pm IST
Published Date: July 6, 2023 4:00 pm IST

पालघर, छह जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय महिला मित्र की कथित तौर पर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला गर्भवती थी, और आरोपी व्यक्ति बच्चा नहीं चाहता था।

पुलिस प्रवक्ता सचिन नावडकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि वाडा तालुका के कोन गांव के रहने वाले आरोपी व्यक्ति और महिला के जून 2022 से संबंध थे। महिला ने जब आरोपी से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया, तब आरोपी ने महिला के घर पर बार-बार उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि जब महिला गर्भवती हो गई तब आरोपी ने उससे गर्भपात करवाने के लिये कहा।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को व्यक्ति ने महिला को उसके घर से बाहर बुलाया और उसे जहरीला पदार्थ कथित तौर पर खिलाया।

उन्होंने बताया कि बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 376 (एन) (2) (बार-बार बलात्कार), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और धारा 506 साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में