मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर व्यक्ति ने आत्महत्या की |

मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर व्यक्ति ने आत्महत्या की

मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर व्यक्ति ने आत्महत्या की

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 09:06 PM IST, Published Date : June 19, 2024/9:06 pm IST

पुणे, 19 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में आरक्षण आवंटन के संवेदनशील मुद्दे पर फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करने के बाद बुधवार को मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

मृतक प्रसाद देथे को सुबह लोनीकंद इलाके में एक ट्रक पर लोहे की छड़ से लटका हुआ पाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके शरीर पर एक सुसाइड नोट मिला है।

हस्तलिखित नोट में देथे ने मराठा समुदाय को आरक्षण देकर अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत शामिल करने की वकालत की। मराठा कार्यकर्ता मनोज जारांगे इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि नोट में जारांगे से आरक्षण मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखने का आग्रह किया गया है। इसमें पंकजा मुंडे और छगन भुजबल जैसी प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से भी मराठा आरक्षण का समर्थन करने की अपील की गई है।

आत्महत्या का कदम उठाने से पहले देथे ने एक ‘फेसबुक लाइव’ सत्र आयोजित किया और आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार से बात की।

देथे एक निजी कंपनी में सुरक्षा कर्मचारी के रूप में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

जारांगे के नेतृत्व में मराठा समुदाय सरकारी नौकरियों और शिक्षा में ओबीसी समूह के तहत आरक्षण की मांग कर रहा है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)