औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया
औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया
ठाणे (महाराष्ट्र), 31 मार्च (भाषा) ठाणे पुलिस ने छत्रपति संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे के निकट खींची गई अपनी एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित उल्हासनगर कस्बे के समता नगर का निवासी है।
हिल लाइन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि एक शिक्षक ने उल्हासनगर पुलिस से शिकायत की थी कि व्यक्ति ने अपने ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह औरंगजेब के मकबरे के पास खड़ा दिख रहा।
उन्होंने बताया कि तस्वीर के नीचे कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी हुई थीं।
इसके बाद, शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) तथा 299 (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सुरभि सुभाष
सुभाष

Facebook



