Mumbai Marine Drive Video: पानी-पानी हुई मायानगरी, हाई टाइड का अलर्ट हुआ जारी, देखें मरीन ड्राइव का खूबसूरत वीडियो

Mumbai Marine Drive Video: मायानगरी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार भो रही बारिश ने मुंबई वासियों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर

Mumbai Marine Drive Video: पानी-पानी हुई मायानगरी, हाई टाइड का अलर्ट हुआ जारी, देखें मरीन ड्राइव का खूबसूरत वीडियो

Mumbai Marine Drive Video/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: July 21, 2025 / 10:12 am IST
Published Date: July 21, 2025 10:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • मायानगरी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है।
  • भारी बारिश बीच BMC ने अलर्ट जारी किया है।
  • BMC ने मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है।

मुंबई: Mumbai Marine Drive Video: मायानगरी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार भो रही बारिश ने मुंबई वासियों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश बीच BMC ने समुद्र में ऊंची लहरें उठने को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को मुंबई में मध्यम से तेज बारिश होने, बिजली चमकने और तेज हवा चले की संभावना है। लगातर हो रही बारिश के चलते मरीन ड्राइव का नजारा भी बेहद खूबसूरत हो गया है। मरीन ड्राइव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Opposition MPs will join BJP? मानसून सत्र के पहले दिन कई सांसद थम सकते हैं भाजपा का दामन, पिपक्षी गंठबंधन को लगने वाला है जोर का झटका, यहां के कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी

मुंबई में हाई टाइड अलर्ट जारी

Mumbai Marine Drive Video: BMC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसामर, ”सुबह 09:19 बजे हाई टाइड के दौरान 3.91 मीटर ऊंची लहरें उठ चुकी हैं, हलांकि हाई टाईट का समय बीत चुकी हैं। वहीं दोपहर 15:03 बजे लो टाइड रहेगा। इस दौरान समुद्र का जलस्तर घटकर 2.28 मीटर तक रहेगा।” BMC ने रात 20:37 बजे एक बार फिर हाई टाइड आने की संभावना है, और इस दौरान लहरों की ऊंचाई 3.38 मीटर तक हो सकती है। वहीं, 22 जुलाई की सुबह 03:12 बजे फिर से लो टाइड रहेगा, जब समुद्र का जलस्तर 0.83 मीटर रहने का अनुमान है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Minor Student Committed Suicide: 9वीं क्लास की छात्रा लगाकर की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस 

BMC ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

Mumbai Marine Drive Video: BMC ने मछुआरों और समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे समुद्री किनारों और निचले इलाकों में जाने से फिलहाल बचें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.