Mumbai Marine Drive Video: पानी-पानी हुई मायानगरी, हाई टाइड का अलर्ट हुआ जारी, देखें मरीन ड्राइव का खूबसूरत वीडियो
Mumbai Marine Drive Video: मायानगरी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार भो रही बारिश ने मुंबई वासियों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर
Mumbai Marine Drive Video/Image Credit: ANI X Handle
- मायानगरी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है।
- भारी बारिश बीच BMC ने अलर्ट जारी किया है।
- BMC ने मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई: Mumbai Marine Drive Video: मायानगरी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार भो रही बारिश ने मुंबई वासियों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश बीच BMC ने समुद्र में ऊंची लहरें उठने को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को मुंबई में मध्यम से तेज बारिश होने, बिजली चमकने और तेज हवा चले की संभावना है। लगातर हो रही बारिश के चलते मरीन ड्राइव का नजारा भी बेहद खूबसूरत हो गया है। मरीन ड्राइव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मुंबई में हाई टाइड अलर्ट जारी
Mumbai Marine Drive Video: BMC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसामर, ”सुबह 09:19 बजे हाई टाइड के दौरान 3.91 मीटर ऊंची लहरें उठ चुकी हैं, हलांकि हाई टाईट का समय बीत चुकी हैं। वहीं दोपहर 15:03 बजे लो टाइड रहेगा। इस दौरान समुद्र का जलस्तर घटकर 2.28 मीटर तक रहेगा।” BMC ने रात 20:37 बजे एक बार फिर हाई टाइड आने की संभावना है, और इस दौरान लहरों की ऊंचाई 3.38 मीटर तक हो सकती है। वहीं, 22 जुलाई की सुबह 03:12 बजे फिर से लो टाइड रहेगा, जब समुद्र का जलस्तर 0.83 मीटर रहने का अनुमान है।
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
वीडियो मरीन ड्राइव से है। pic.twitter.com/tIJxP9UHqo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
BMC ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील
Mumbai Marine Drive Video: BMC ने मछुआरों और समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे समुद्री किनारों और निचले इलाकों में जाने से फिलहाल बचें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Facebook



