दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे: शरद पवार |

दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे: शरद पवार

दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे: शरद पवार

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 01:05 AM IST, Published Date : June 13, 2024/1:05 am IST

पुणे, 12 जून (भाषा) राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र सरकार दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं देगी तो वे आंदोलन करेंगे।

पवार ने यह टिप्पणी पुणे जिले की इंदापुर तहसील के सूखा प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान की।

उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार डेयरी किसानों को सब्सिडी देने में विफल रही तो हम सड़कों पर उतरेंगे।’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है तो राज्य में सरकार बदलना जरूरी है।

पवार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वर्तमान शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार इन समस्याओं को समझती भी है।

आगामी विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए वरिष्ठ राजनीतिक नेता ने कहा, ‘अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आपको अगले चार से छह महीनों में नीति-निर्माण का अधिकार हमें सौंप देना चाहिए।’

भाषा नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)