Maharashtra News : महाराष्ट्र के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
Minister Chhagan Bhujbal received death threats: मंत्री छगन भुजबल को संदेश के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई।
MP Rajveer Diler passes away
Minister Chhagan Bhujbal received death threats : नासिक। महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को शुक्रवार को एक व्हाट्सऐप संदेश के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी तब मिली जब वह नासिक में अपने घर पर थे।
Minister Chhagan Bhujbal received death threats : मराठी में भेजे गए संदेश में भुजबल को “ठीक से व्यवहार करने” की सलाह के साथ चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं करने पर “हिसाब बराबर हो जाएगा”। इसमें यह भी कहा गया कि वह अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहेंगे।
Minister Chhagan Bhujbal received death threats : राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अंबादास खैरे ने अंबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार संदेश संभवत: परभणी से भेजा गया है।

Facebook



