मुंबई: Mira Road Murder Big Update मीरा रोड इलाके में हुई सरस्वती वैद्य हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मामले में हर घंटे नया अपडेट आ रहा है। बता दें कि आरोपी मनोज साने ने लिव इन पार्टनर सरस्वती टुकड़े किए और उन्हें ठिकाने लगाने से पहले कुकर पर उबालकर कुत्तों को खिला दिया था। इसी बीच मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज साने HIV+ है। एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मनोज एचआईवी पॉजिटिव (HIV+) था। उसने पुलिस को बताया है कि मृतका सरस्वती वैद्य “उसकी बेटी की तरह” थी। दोनों के बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं थे। उसने यह भी दावा किया है कि उसने सरस्वती को नहीं मारा, बल्कि उसने खुदकुशी की है।
Mira Road Murder Big Update वहीं, दूसरी ओर अनाथालय में सरस्वती की दोस्त रही एक महिला ने खुलासा किया है कि उसने हमें बताया था कि वह उसका चाचा है। इससे पहले आरोपी ने भी पुलिस को बताया कि उसके और सरस्वती के बीच पिता-पुत्री जैसा रिश्ता था। दोनों में कभी शारिरिक संबंध नहीं बने। बताया गया कि सरस्वती अहमदनगर के जानकीबाई आप्टे बालिकाश्रम में रहती थी। अनाथालय की एक महिला कार्यकर्ता ने बयान में कहा कि सरस्वती ने उन्हें बताया था कि वह अपने चाचा के साथ रह रही है। अनु साल्वे के मुताबिक, “उसने हमें बताया कि उसके अंकल मुंबई में रहते हैं और मैं उनके साथ रहती हूं। उसने हमें बताया कि वह आदमी कपड़े का व्यापारी है और बेहद अमीर है।”
Read More: MP: साइकिलिस्ट की बारात सायकिल पर, 80 से ज्यादा साइकिलिस्ट बाराती हुए शामिल
इस मामले में मनोज साने ने भी पुलिस पूछताछ में अलग कहानी गढ़ी है। उसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह और सरस्वती के बीच पिता-पुत्री जैसा रिश्ता था। उसने सरस्वती से कभी भी शारिरिक संबंध नहीं बनाए, क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि सरस्वती आखिरी बार दो साल पहले अनाथालय आई थी और उस समय वह बेहद दुखी दिख रही थी। उसने बताया कि मनोज साने (हत्यारोपी) की शादी नहीं हुई थी। उनका मुंबई के बोरीवली में एक घर है, जहां उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं, लेकिन वह अपने परिवार से अलग रह रहे थे। वह बोरीवली में एक किराने की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने कहा कि पीड़िता अक्सर उस दुकान पर जाती थी जहां साने काम करता था।
जानकारी के अनुसार, 2014 में सरस्वती और मनोज साने में दोस्ती और फिर 2016 में नजदीकी के बाद वे साथ रहने लगे। तीन साल पहले ही वे मीरा रोड के फ्लैट में शिफ्ट हुए थे
मिर्गी न तो लाइलाज, न ही मानसिक विकार, तलाक का…
2 hours ago